मझवां। हिन्दुस्तान संवाद
क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए मतदान कराने के बाद बैलेट बॉक्स को लावारिश हाल में रख दिया है। बीते पांच वर्ष से रखे गए बैलेट बाक्स की ग्रीसिंग तक नहीं करायी गई। इससे अधिकांश बैलेट बाक्स में जंग लग रही है।
मझवां ब्लाक मुख्यालय पर जिस कमरे में बैलेट बाक्स रखा गया था। उस कमरे में सीलन के कारण अधिकांश बैलेट बाक्स खराब हो गए है। किसी बैलेट बाक्स का लॉक टूट गया है तो कोई सड़ गया है। अब पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद मतदान कराने के लिए बैलेट बाक्स खोजा जा रहा है। बुधवार को जब उस कमरे को खोला गया जिसमें बैलेट बाक्स रखा गया था तो अधिकांश बैलेट बाक्स कंडम हाल में मिले। वहीं कई में जंग लग गए है। क्षेत्र में पंचायत चुनाव कराने के लिए अब जिला मुख्याल से नया बैलेट बाक्स मंगवाना पड़ेगा। प्रभारी बीडीओ ने बताया कि इस संबंध में जिला मुख्यालय पर पत्र भेज दिया गया है।