अर्जुन पहलवान ने दिलीप को पटखनी दे जीता 51 हजार इनाम
Mirzapur News - गैपुरा गाँव के अंजनी नंदन मंदिर में हुई कुश्ती दंगल में महाराष्ट्र के अर्जुन पहलवान ने दिलीप पहलवान को हराकर 51 हजार की इनामी बाजी जीती। अयोध्या के पहलवानों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय...
जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गैपुरा गाँव स्थित अंजनी नंदन मंदिर परिसर में बुधवार को हुई कुश्ती दंगल में महाराष्ट्र के अर्जुन पहलवान ने बीएलडब्ल्यू वाराणसी के दिलीप पहलवान को ढाक दांव से चित कर 51 हजार की इनामी बाजी अपने नाम करने में सफल रहे। अंजनी नंदन सेवा संस्था की ओर से आयोजित कुश्ती दंगल में हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवानों का दबदबा रहा। वाराणसी के आवाह्न अखाड़े के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अवधूत गिरी महराज तथा श्मशान गिरी ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती दंगल का शुभारंभ किया। अयोध्या के नटखट पहलवान ने बिहार के काला चीता को पटखनी देकर वाहवाही लूटी। दिल्ली के सुनील ने जौनपुर के राजू, जिले के अनिल,दीपक आदि पहलवानों ने कुश्ती कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित करने में सफल रहे। राजू पहलवान निर्णायक की भूमिका में रहे। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृपा शंकर दुबे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक धर दुबे,गंगाराम दुबे,राजेश आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।