17 वार्डों में कराया गया एंटी लार्वा का छिड़काव
मिर्जापुर,संवाददाता। डेंगू के डंक को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर...
मिर्जापुर,संवाददाता।
डेंगू के डंक को नियंत्रित करने के लिए नगर पालिका परिषद की ओर से शुक्रवार को अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता के निर्देशने नगर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगर के डंगहर, संग मोहाल, पुरानी दशमी, गणेशगंज, बरौंधा, स्टेशन, घंटाघर, संकट मोचन, भटवा की पोखरी, कोतवाली, त्रिमोहानी, चेतगंज, बाजीराव कटरा, महुवारिया, फतहा, रमईपट्टी, तरकापुर, शुक्लहा, घुरहुपट्टी, बसही वार्डों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया।
इसके अलावा प्रतिदिन के रोस्टर के अनुसार पांच वार्डों में गुरुवार की रात को फॉगिंग भी कराया गया। ईओ ने नगर सेवा पखवाड़ा के तहत संचारी रोगों के रोकथाम के लिए प्रतिदिन फॉगिंग और एन्टी लार्वा का छिड़काव करने के निर्देश कर्मचारियों को देते हुए कहा कि इस कार्य में जरा भी लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। साथ ही अभियान चलाकर नालियों के उपर उगे घासों की कटाई, कूड़े का उठान करवाकर डंप साइट पर भेजने के निर्देश दिए।
