Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsAngry Sanitation Workers Strike in Mirzapur After Assault on Colleagues

पिटाई से आक्रोशित नपा के सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया हड़ताल

Mirzapur News - मिर्जापुर के चौबेटोला वार्ड में तीन सफाई कर्मचारियों पर हमले के बाद सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी। घटना के विरोध में कर्मचारी नगर निगम कार्यालय पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 14 Oct 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
पिटाई से आक्रोशित नपा के सफाई कर्मचारियों ने शुरू किया हड़ताल

मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के चौबेटोला वार्ड में कार्यरत तीन सफाई कर्मचारियों शमशेर, मीना, खलील को मारपीट कर घायल करने से आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने नगर का सफाई कार्य ठप कर हड़ताल पर चले गए l सुबह हुई घटना से हड़कंप मच गया l साथ नगर का सफाई भी प्रभावित हो गया l उधर घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में सफाई कर्मचारी लालडिग्गी स्थित नपा के प्रधान कर्यालय पहुंच कर मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए l सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि घटना पीड़ित कटरा कोतवाली पहुंच आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की , लेकिन उन्हें कोतवाली से भगा दिया गया l कर्मचारी ने आशीष सुदर्शन ने कहा बार बार सफाई कर्मचारियों पर हमला किया जा रहा है, इस बार आरपार की लड़ाई होगी l आरोप है कि झाड़ू लगाते समय महिला सफाई कर्मचारी अमीना ने आरोपित से गाड़ी हटाने को कहा यह बा उन्हें नागवार लग गई l और महिला सफाई कर्मचारी को मारपीट कर घायल कर दिया l बचाव में पहुंचे महिला के पति और पुत्र को भी जमकर पिटाई कि गई l