ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरजिला जज के आश्वासन पर वकीलों की हड़ाताल समाप्त

जिला जज के आश्वासन पर वकीलों की हड़ाताल समाप्त

दीवानी न्यायालय परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चुनार में फौजदारी न्यायालय के स्थानांतरण के विरोध में बैठक...

जिला जज के आश्वासन पर वकीलों की हड़ाताल समाप्त
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 15 Jan 2019 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

दीवानी न्यायालय परिसर स्थित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के सभागर में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने चुनार में फौजदारी न्यायालय के स्थानांतरण के विरोध में बैठक की। इसके बाद सदस्यों ने जिला जज से मुलाकात की। इस दौरान अन्य अपर जनपद न्यायाधीश की मौजूदगी में फौजदारी न्यायालय चुनार तहसील भेजे जाने के मामले पर विस्तार से चर्चा हुई।सदस्यों ने बताया कि जनपद न्यायाधीश ने कहा कि चुनार तहसील में न्यायिक कार्य संपादित करने की कोई व्यवस्थ नहीं है। वकीलों को बताया कि फौजदारी वादों का क्षेत्राधिकार तहसील चुनार नहीं जा रहा है। साथ ही संघ के सदस्यों से हड़ताल समाप्त कर कार्य करने का अनुरोध किया। सदस्यों ने आपसी सहमति के आधार पर हड़ताल समाप्त कर 16 जनवरी से कार्य करने का निर्णय लिया। साथ ही संघ की तरफ से मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय व प्रशानिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय से समय लेकर फौजदारी न्यायालय चुनार भेजे जाने के मुद्दे पर अपना पक्ष रखें। सदस्यों ने कहा कि इसके लिये अधिवक्ताओं की एक कमेटी गठन करना होगा। कमेटी के साथ उच्च न्यायालय जाकर मामले से अवगत करायें। साथ ही उच्चन्यायालय व उत्तर प्रदेश शासन को जरूरी पत्राचार करें। इसके अलावा चुनार तहसील से सिविल जज जूनियर डिवीजन को मुख्यालय वापस लाये जाने के लिये 19 जनवरी को पूरे दिन न्यायकि कार्य से विरत रहकर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर चर्चा करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें