सड़क की पटरियों, तालाबों से अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत
Mirzapur News - ड्रमंडगंज के अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह ने बबुरा कलां गांव में सड़क और तालाबों के अतिक्रमण को हटाने के लिए सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशानी हो रही है...
ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद l क्षेत्र के बबुरा कलां गांव निवासी अधिवक्ता विवेक कुमार सिंह ने सड़क की पटरियों और तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शनिवार को सीएम पोर्टल पर शिकायत की है । शिकयती पत्र में अधिवक्ता ने कहा है कि क्षेत्र के रतेह चौराहा से बबुरा रघुनाथ सिंह संपर्क मार्ग, बबुरा खुर्द गांव में सड़क की पटरियों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या बनी रहती है। यही नहीं बबुरा खुर्द व देवरी उत्तर गांव स्थित तालाब के भीटे के पर भी अतिक्रमण कर कच्चा और पक्का मकान बना लिया गया है। शासन की ओर से पूर्व में बेदखली की कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस दी गई थी, लेकिन तहसील प्रशासन ने बेदखली की कार्रवाई को अमल में नहीं लाया गया । जिससे दोनों गांवों के तालाब का अस्तित्व पर ही खतरा मड़रा रहा है। हाईकोर्ट और शासन के आदेश के बावजूद तालाबों से अतिक्रमण नही हटाया जा रहा है। अधिवक्ता ने बताया कि जनहित में जल संचयन और पर्यावरण को बचाने के लिए तालाबों के संरक्षण पर ध्यान देने की मुख्यमंत्री से मांग की है l साथ ही बबुरा खुर्द व देवरी उत्तर गांव के तालाब को अतिक्रमण मुक्त करवाने मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।