बाइक से धक्का मारने वाले चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिगढा गांव में खेत से वापस आते

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मानिगढा गांव में खेत से वापस आते समय बाइक से धक्का लगने के बाद घायल इलाज कराने के बाद बाइक चालक के विरुद्ध शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।
थाना क्षेत्र के मानिगढा गांव निवासी चंद्रमणि दुबे ने दी गई तहरीर में कहा है कि खेती का देखभाल कर वापस घर आ रहा था। उसी समय बाइक सवार गांव निवासी बऊ कोल तेज गति से आते हुए धक्का मार दिया। जिससे पैर में फैक्चर आ गया था। दवा इलाज के बाद वापस आकर घायल ने बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक से धक्का मारने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।