सीखड़। हिन्दुस्तान संवाद
चुनार कोतवाली क्षेत्र के कठेरावा मोड़ के पास गुरुवार की देर शाम चलती बाइक से पीछे बैठे युवक की गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मंगरहा गांव निवासी 20 वर्षीय सोनू पुत्र बड़ेलाल गोंड अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से बाजार किसी काम से गया था। देर शाम तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। सोनू बाइक पर पीछे बैठा था। बाइक सवार जैसे ही चुनार कोतवाली क्षेत्र के कठेरावा मोड़ के पास पहुंचा। इसी बीच पीछे बैठा सोनू चलती बाइक से जमीन पर गिरा और गंभीर रुप से जख्मी हो गया। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने घायल को एंबुलेंस से चुनार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिए। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था।