ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमिर्जापुर में पुलिस पर पथराव व तोड़फोड़ करने वाले 90 पर केस, चार गिरफ्तार

मिर्जापुर में पुलिस पर पथराव व तोड़फोड़ करने वाले 90 पर केस, चार गिरफ्तार

विंध्याचल (मिर्जापुर)। हिन्दुस्तान संवाद विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर में मतदान बूथ पर...

मिर्जापुर में पुलिस पर पथराव व तोड़फोड़ करने वाले 90 पर केस, चार गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 27 Apr 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विंध्याचल (मिर्जापुर)। हिन्दुस्तान संवाद

विंध्याचल थाना क्षेत्र के घमहापुर में मतदान बूथ पर पथराव व तोड़फोड़ करने वाले दस नामजद समेत 90 के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। फर्जी वोटिंग व मतदाता सूची में नाम न होने को लेकर बवाल शुरु था। पुलिस अब तक चार आरोपितों को जेल भेज चुकी है। जिले में सोमवार को मतदान था। घमहापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में मतदान के दौरान दोपहर लगभग बारह बजे फर्जी वोटिंग एवं मतदाता सूची में नाम न होने का आरोप लगाते हुए दो प्रधान प्रत्याशी के समर्थक तीसरे प्रत्याशी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे। सूचना पर पुलिस ने बल पूर्वक प्रधान समर्थकों को लाठी भांजकर खदेड़ दिया था। पुलिस की ओर से लाठी भांजना प्रधान प्रत्याशी के समर्थकों को नागवार गुजरी। पोलिंग बूथ के पीछे से काफी संख्या में समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया था। एसडीएम व पुलिस के वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिए थे। पुलिस ने भाग कर अपनी जान बचाई थी। वहीं मतदान केंद्र पर मतदाता एवं पीठासीन अधिकारी सहित कर्मचारी स्वयं को कमरे में बंद कर जान बचाई थी। एसडीएम सीओ सिटी ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत कराया। तब जाकर पुन: मतदान शुरू हुआ था। मंगलवार की सुबह विंध्याचल पुलिस कोतवाली में 10 नामजद समेत 80 लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि पुलिस एवं पोलिंग बूथ पर पथराव एवं तोड़फोड़ करने वाले 80 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। चार हिरासत में हैं। अन्य की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े