ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुर65 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया

65 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया

विद्युत वितरण खंड द्वितीय की ओर से बुधवार को विद्युत बकाएदारों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 बकाएदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी। जबकि 50 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी की गयी।...

65 बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटा गया
मिर्जापुर। निज संवाददाताWed, 22 Nov 2017 09:32 PM
ऐप पर पढ़ें

विद्युत वितरण खंड द्वितीय की ओर से बुधवार को विद्युत बकाएदारों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान 65 बकाएदारों का कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गयी। जबकि 50 बड़े बकाएदारों को नोटिस जारी की गयी। यही नहीं 30 उपभोक्ताओं को मौके पर ही नया कनेक्शन जारी किया गया। अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम ने बताया कि शहर के डंकीनगंज, मुसफ्फरगंज, विंध्याचल, चंद्रदीपा, कोलेपुर, गैपुरा, इंदी, मलई का पुरा, समोगरा में अभियान चलाया गया। अभियान दल ने क्षेत्र में पहुंचते ही जांच करना शुरू किया। इस दौरान कई कटियामारी करके बिजली का उपभोग करते पकड़े गए तो कई बकायेदार खुद व खुद बिजली बिल करने के लिए पंजीकरण कराया। उधर अधिशासी अभियंता ने यह भी बताया कि गड़ईनाला, मवैया, पथरहिया, विजयपुर, जिगना, हरगढ़ बाजार में ऑन-लाइन विद्युत बिल जमा कराने क कैंप चालू करा दिया गया है। उपभोक्ताओं से अपील की कि अपने अपने क्षेत्रों के उपकेंद्र पर काउंटर पर पहुंचकर बिल प्राप्त करें और बिल जमा करें। गुरुवार को ग्रामीण उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए धौरूपुर, विजयपुर में ऑनलाइन बिल जमा करने के लिए कैंप लगाया जाएगा। जबकि सरैया, हरगढ़ में 24 नवम्बर को कैंप लगाया जाएगा। इन उप केंद्रों पर कैश काउंटर भी शुरू कराया गया है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें