ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरलाकडाउन तोड़ने वाले 64 गिरफ्तार, 38 वाहन सीज

लाकडाउन तोड़ने वाले 64 गिरफ्तार, 38 वाहन सीज

लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और सक्रिय हो गयी है। पुलिस के रोक के बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। घरों से बाहर निकलकर बाइक से सड़कों पर तफरी कर रहे हैं। सोमवार को जिले में भर में...

लाकडाउन तोड़ने वाले 64 गिरफ्तार, 38 वाहन सीज
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरMon, 20 Apr 2020 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और सक्रिय हो गयी है। पुलिस के रोक के बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। घरों से बाहर निकलकर बाइक से सड़कों पर तफरी कर रहे हैं। सोमवार को जिले में भर में पुलिस ने लाकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने नियम का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध डिजास्टर मैनेजमेन्ट एक्ट के तहत कुल 39 मामले दर्ज कर 64 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जबकि 38 दुपहिया व चार पहिया वाहन को सीज कर 186 वाहनों का चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार देहात में नौ, कछवां में तीन, पड़री एक, चुनार आठ, अदलहाट तीन, लालगंज पांच, हलिया एक, अहरौरा पांच व मड़िहान में चार मामले दर्ज हुए।

पुलिस जरुरतमंदों तक पहुंचाया राशन व भोजन पैकेट

मिर्जापुर। लाकडाउन में पुलिस लगातार जरुरतमंदों व असहायों तक राशन व भोजन पैकेट पहुंचा रही है। इससे वें भूखे न रह सके। पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जिले की पुलिस ने सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों ने असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो के कुल 628 परिवार के करीब 2512 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्री व 1650 फूड पैकेट, 249 किग्रा गेहू/आटा, 260 किग्रा चावल, 09 किग्रा दाल, 249 किग्रा आलू, 01 लीटर तेल, 09 किग्रा नमक 10 किग्रा अन्य सब्जी आदि वितरित किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें