62 TB Patients Supported in Mirzapur Blankets and Nutrition Distributed टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली और बांटा गया कंबल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News62 TB Patients Supported in Mirzapur Blankets and Nutrition Distributed

टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली और बांटा गया कंबल

Mirzapur News - मिर्जापुर में आयोजित टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में 62 गरीब टीबी मरीजों को गोद लिया गया और उन्हें कंबल तथा पोषण पेटिका वितरित की गई। विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने मरीजों को सहायता प्रदान करने की प्रशंसा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 26 Dec 2024 07:38 PM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण पोटली और बांटा गया कंबल

मिर्जापुर, संवाददाता। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जनपद मझवा ब्लाक के कछवां स्थित क्रिश्चियन अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में 62 टीबी के गरीब मरीजों को गोंद लिया गया। साथ ही उन्हें ठंड से बचाव के लिए कंबल भी वितरित किया गया। मुख्य अतिथि उपस्थित मझवा विधायक सुचिस्मिता मौर्या ने मरीजों को कंबल और पोषण पेटिका का वितरण किया। फल, पोषहार से भरे पोटली विधायक के हाथों पाते ही मरीजों के चेहरे चमक उठे।

विधायिक ने टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 62 मरीजों में क्रिश्चियन हॉस्पिटल 51 एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ. पंधारी यादव के 11 टीबी मरीजों के गोद लेकर कंबल वितरण कराया। उन्होंने समाज के समर्थवान लोगों से गरीब टीबी मरीजों के सहयोग के लिए आगे आने का आह्वान किया। साथ ही यह भी कहाकि कैंसर, लीवर, किडनी आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए असमर्थ लोगों को मुख्यमंत्री कोष से सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा जनपद में टीबी रोगियों के लिए उपलब्ध जांच सुविधाओं का जिक्र करते हुए टीबी फ्री ग्राम पंचायत बनाने पर जोर दिया। साथ ही बताया कि नवंबर से टीबी के मरीजों को सरकार द्वारा अब प्रतिमाह ₹1000 प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक देने का प्राविधान किया है। अस्पताल के प्रबंधक रामचंद्रम ने टीबी, कैंसर आदि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर अपने अस्पताल की तरफ से आगामी समय में भी सरकारी तंत्र के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपनी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान कछवा सीएचसी प्रभारी डॉ. सीबी पटेल, प्रदीप कुमार, आषुतोष राकेश कुमार,जिला कार्य समिति सदस्य उदयभान तिवारी, डॉ.जॉर्ज, रामपाल, प्रेम कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।