ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरनपा कर्मी सहित 30 कोरोना पाजिटिव मिले, 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

नपा कर्मी सहित 30 कोरोना पाजिटिव मिले, 36 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे

जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं रिकवरी भी तेज हो गयी है। मंगलवार की शाम आयी रिपोर्ट में नगर पालिका कर्मी सहित 30 कोरोना पाजिटिव...

नपा कर्मी सहित 30 कोरोना पाजिटिव मिले,  36 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 25 Aug 2020 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। वहीं रिकवरी भी तेज हो गयी है। मंगलवार की शाम आयी रिपोर्ट में नगर पालिका कर्मी सहित 30 कोरोना पाजिटिव मिले। इसमें चार अन्य जनपद की रिपोर्ट शामिल है। 15 संक्रमित होम आइसोलेट व अन्य मरीज शैम्फोर्ड वार्ड में भेजे गए। जबकि आज 36 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए। जिले में कुल कोरोना केस 1547 हैं। इसमें 248 एक्टिव और 1274 कोरोना से जंग जीतकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं कोरोना से अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि जिले में आज 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें नगर पालिका कार्यालय का एक कर्मी है। इसके अलावा लालगंज एक, लरवक कछवां एक, भुआलपुर सीखड़ एक, बिठ्ठलपुर सीखड़ एक, सब्जी महाल चुनार एक, सुंदरपुर चुनार एक, देवखरा गुरुसंडी एक, ढेबरा जमालपुर एक, महुवट हलिया पांच, बरौंधा महुवट हलिया एक, तिवारीपुर भरपुरा पड़री एक, गंगेश्वरनाथ, खेमईबारी जमालपुर एक, कछवां डीह कछवां दो, महामलपुर कछवां दो, रामपुर पटेहरा एक, शोभी पटेहरा एक, दुमदुमा चुनार एक, सेमरा चुनार एक, करनैलगंज चुनार एक, सद्दूपुर चुनार एक, ठठरा वाराणसी निवासी एक कोरोना पाजिटिव हैं। संक्रमितों में 26 पुरुष व 4 महिला हैं। सीएमओ ने बताया कि 15 होम आइसोलेट के अलावा अन्य संक्रमित मरीजों को शैम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सर्वे टीम संक्रमित के परिजनों व संपर्क में लोगों का कोरोना स्क्रीनिंग करेगी। वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि होगी। सीएमओ ने बताया कि आज शहरी इलाके एक भी कोरोना मरीज नहीं हैं। 36 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे सीएमओ डा. ओपी तिवारी ने बताया कि मंगलवार को 36 संक्रमित स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। कोरोना से जंग जीतने वालों को घर भेज दिया गया है। वें दस दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे। स्वस्थ होने वालों में अख्तियारपुर कछवां एक, गोसाई तालाब एक, ब्रह्मपुरी कालोनी दो, बरईपुर जमालपुर एक, जमालपुर एक, जयपट्टी जमालपुर एक, देवहट हलिया चार, जलालपुर मैदान चार, कमासिन एक, हलिया भटपुरवा एक, अमरावती तिराहा चौराहा तीन, अमोई नई बस्ती दस, दवरिया चुनार एक, ऐबकपुर चुनार एक हैं। इसके अलावा अन्य जनपद से पांच लोग स्वस्थ हुए हैं। इसमें 26 पुरुष व 10 महिला हैं। दस दिन पूर्व संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। यहां उनका उपचार चल रहा था। स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। 1653 कोरोना संदिग्ध का सैंपल भेजा, 1869 रिपोर्ट निगेटिव जिले से मंगलवार को कुल 1653 कोरोना संदिग्ध का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट दो दिन बाद लखनऊ से आएगी। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वायरस की पुष्टि होगी। वहीं 1869 संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। रैपिड रिस्पांस टीम ने जिला अस्पताल के फिवर हेल्प डेस्क, शेम्फोर्ड आइसोलेशन वार्ड के हेल्थ वर्कर व जिले के अन्य स्थानों से टीम ने सैंपल लिया। इसके अलावा रैपिड टीम ने एंटीजेन किट से 1106 लोगों की कोरोना जांच की। जांच में 21 लोग संक्रमित मिले। जबकि आरटीपीसीआर से पांच लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें