ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरमातृत्व दिवस पर 200 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

मातृत्व दिवस पर 200 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च जटिलता वाली करीब 200 गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने परीक्षण किया...

मातृत्व दिवस पर 200 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 09 Jul 2019 11:46 PM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को मातृत्व दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान उच्च जटिलता वाली करीब 200 गर्भवती महिलाओं की विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने परीक्षण किया गया। चिकत्सकों ने गर्भवती माताओं को समय समय पर उचित देख-रेख,खानपान पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। सामुदायिक सवास्थ केन्द्र पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका सिंह ने क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान ध्यान रखने और उन्हें पौष्टिक आहार लेने का परामर्श दिया। बतायाकि इस अवस्था में गर्भवती महिलाओं को प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। साथ ही समय समय पर विशेषज्ञ चिकत्सकों से सलाह के अनुसार दिनचार्या बनायें। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजन सिंह ने बताया कि प्रत्येक महीने की नौ तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मातृत्व दिवस का आयोजित की जाएगी। जिसमें स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका सिंह उपस्थित रहकर गर्भवती महिलाओं का निशुल्क परीक्षण करेगी। डा. शुचि त्रिपाठी, डा.स्नेहलता रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें