19-Year-Old Rishiraj Kol Dies Mysteriously at Bengaluru Railway Station रोजगार की तलाश में बंगलुरु गए युवक की मौत, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur News19-Year-Old Rishiraj Kol Dies Mysteriously at Bengaluru Railway Station

रोजगार की तलाश में बंगलुरु गए युवक की मौत

Mirzapur News - हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी 19 वर्षीय ऋषिराज

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSat, 30 Aug 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
रोजगार की तलाश में बंगलुरु गए युवक की मौत

हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहुगी कला गांव निवासी 19 वर्षीय ऋषिराज कोल की बंगलुरू के जसवंतपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की रात संदिग्ध हाल में मौत हो गई। वह रोजगार की तलाश में बंगलुरू गया था। ऋषिराज कोल दस दिन पूर्व गांव के अन्य साथियों के साथ चाट-फुल्की का काम करने बंगलुरु गए थे। शुक्रवार की शाम अचानक ऋषिराज कोल के पेट में तेज दर्द उठा। हालत बिगड़ने पर साथियों ने ऋषिराज को घर भेजने का निर्णय लिया। साथी ऋषिराज को लेकर बंगलुरु के जसवंतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे लेकिन ट्रेन छूट गई। रात में स्टेशन पर ही रुक गए।

उसी दौरान युवक की हालत और बिगड़ गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना साथी श्रीराम ने मृत युवक के घरवालों को सूचना दी। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। अभी शादी नहीं हुई थी। एक बहन है। बंगलुरू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवक के पिता रामसागर ने बताया कि रोजगार की तलाश में साथियों के साथ दस दिन पूर्व बंगलुरू गया था। बेटे ऋषिराज की रेलवे स्टेशन पर अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।