ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरशिविर में 185 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

शिविर में 185 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ

छानबे के नरोईयां गांव स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में शिविर लगा। शिविर में 185 किशोरियों का...

शिविर में 185 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ
जिगना हिन्दुस्तान संवाद Mon, 30 Jul 2018 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

छानबे के नरोईयां गांव स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य दिवस पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुकेश प्रसाद के नेतृत्व में शिविर लगा। शिविर में 185 किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। साथ ही माहवारी, स्वच्छता प्रबंधन, खून की कमी के कारणों एवं उसका निदान, मानसिक तनाव आदि के बारे में बताया। इस दौरान किशोरियों के साथ आए अभिभावक, आशा व एएनएम को अपने आस पास स्वच्छ रखने तथा शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। जिला समन्वयक मानू राय ने बताया कि जिले के छह ब्लाकों में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया है। उन्होंने साथिया मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहाकि कि इसके माध्यम से किशोरियां अपनी समस्याओं को स्वास्थ्य विभाग से साझा कर सकती हैं। जो दूसरों से बताने में संकोच करते हैं। आशा के सहयोग से प्रत्येक साथिया अपने गांव में 10 से 19 वर्ष तक के किशोर किशोरियों का समूह बनाएंगे। प्रत्येक समूह में 15 से 20 किशोर किशोरियां होंगे। साथिया साप्ताहिक रूप से निर्धारित स्थान पर किशोर किशोरियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान उपलब्ध कराई गयी पीयर एजुकेटर किट की आईईसी सामग्री का उपयोग समूह में किशोर किशोरियों की स्वास्थ्य संबंधित जानकारी बढ़ाने के लिए किया जाएगा। माह में कम से कम एक बार आशा अपने क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र व निर्धारित स्थान पर अपने चारों साथियां से मुलाकात करेंगी। इस अवसर पर काउंसलर किरण देवी, एएनएम सीमा देवी, रक्षिता सोनकर, जयशंकर आदि रहे।  

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें