Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़meri nahi hui to kisi aur ki bhi nahi hone dunga young man fled after killing girl police found the diary

मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा...युवती की हत्या कर भागा युवक, पुलिस को मिली डायरी

  • यूपी के एटा में युवती की हत्या को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। हालांकि पुलिस अभी हत्या के आरोपी की पकड़ से दूर है। युवती की हत्या के बाद घर वालों जिस युवक पर आरोप लगाया पुलिस उसके घर पहुंची।

मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा...युवती की हत्या कर भागा युवक, पुलिस को मिली डायरी
Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, एटाSat, 26 Oct 2024 10:09 PM
share Share

यूपी के एटा में युवती की हत्या को लेकर पुलिस ने कई खुलासे किए हैं। हालांकि पुलिस अभी हत्या के आरोपी की पकड़ से दूर है। युवती की हत्या के बाद घर वालों जिस युवक पर आरोप लगाया पुलिस उसके घर पहुंची। आरोपी के घर से एक कॉपी मिली। कॉपी पर यह लिखा था, अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं दूंगा। कॉपी को पुलिस ने जब्त कर लिया। युवती की शादी होने की जानकारी पर आरोपी काफी परेशान हो गया था और किसी भी तरह से युवती से शादी करना चाहता था।

बताया जा रहा है कि सपना और शिवम दोनों एक साथ पढ़ते थे। बीते साल दोनों ने एक साथ इंटर की परीक्षा दी थी। सपना पास हो गई थी और आरोपी शिवम फेल गया था। इसके बाद से आरोपी ने पढ़ाई छोड़ दी थी। मृतका ने भी इंटर पास करने के बाद आगे की पढ़ाई नहीं की थी। बताया जा रहा है कि घरवालों को आरोपी के बारे में जानकारी हो गई थी, जिसके बाद घरवालों ने बेटी को आगे नहीं पढ़ाया था। घटना के बाद मौके पर पहुंचा डॉग स्क्वायड घटनास्थल से सीधे आरोपी के घर पर पहुंचा। आरोपी के कमरे से पुलिस को काफी कुछ मिला है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद आरोपी पहले अपने घर पर पहुंचा होगा और उसके बाद वह अपने घर से भागा होगा। सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी का कहना है कि आरोपी के घर से एक कॉपी मिली है। इसमें कुछ लिखा हुआ है। आरोपी की तलाश में दविश दी जा रही है।

गोली, नुकीली वस्तु को लेकर असमंसज

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को देखा। गले पर बड़ा निशान है और इसके पीछे निशान छोटा हो गया है। आशंका जताई जा रही है कि गोली मारी गई होगी। नुकीली वस्तु से हमला करने की बात कही जा रही है। युवती की हत्या गोली मारकर की गई है या फिर नुकीली वस्तु से हमला कर हुई है। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद साफ हो सकेगा। एसएसपी एटा श्याम नारायण सिंह ने बताया, युवती की हत्या हुई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक तरफा प्यार में घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपी की तलाश के लिएए दविश दी जा रही हैं।

ये है पूरा मामला

कोतवाली जलेसर के गांव खेडिया खाती की रहने वाली सपना (18) पुत्री तेजपाल चार बहनों में दूसरी नंबर की थी। एक भाई भी है। शनिवार को पिता धान बेचने के लिए अलीगढ़ गए थे। उसकी मां बहनों को लेकर खेत पर काम करने गई थी। घर पर सपना ही थी। परिवार वालों का कहना है कि इसी दौरान गांव निवासी शिवम पुत्र भगवान सिंह घर में घुस आया। युवती के गले पर किसी नुकीली वस्तु से प्रहार कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। दोपहर में सपना की मां घर पर पहुंची तो उसका शव घर में पड़ा हुआ था। सूचना पर जलेसर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सपना के पिता तेजपाल ने पुलिस को बताया कि शिवम उनकी बेटी को परेशान करता था। वह उससे जबरन शादी करना चाहता था। बेटी के इनकार करने पर वह बौखला गया। पिता ने कहा कि बेटी की शादी के लिए कहीं और बात तय हो गई थी। आरोप है कि बेटी की शादी की बात चलने पर शिवम ने बेटी की हत्या की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें