Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़members of fake currency gang were associated with political parties tamkuhiraj of kushinagar had great influence

राजनीतिक दलों से जुड़े हैं जाली करेंसी गैंग के सदस्‍य, कुशीनगर के तमकुहीराज में था बड़ा रसूख

  • कुशीनगर में पकड़े गए जाली नोट खपाने के गैंग के सदस्‍यों का तमकुहीराज क्षेत्र में काफी रसूख था। सभी आरोपी 2 राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं। इनके फेसबुक अकाउंट सहित अन्य सभी सोशल साइट पर मौजूद प्रोफाइल पर दो दलों के बड़े नेताओं के साथ इनकी फोटो की बदौलत क्षेत्र में इनकी काफी हनक थी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कुशीनगर। दीपक पांडेयTue, 24 Sep 2024 02:30 PM
share Share

कुशीनगर पुलिस ने सोमवार को जाली नोट खपाने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जाली नोट खपाने के वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, जाली नोट बदल कर जुटाए गए 1.10 लाख रुपये नकद, नेपाली मुद्रा, 8 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, दस तमंचे, कई फायरशुदा व जिंदा कारतूस, चार सुतली बम और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयी हैं। गैंग के पकड़े गए सदस्‍यों का तमकुहीराज क्षेत्र में काफी रसूख था। सभी आरोपी दो राजनैतिक दल से जुड़े हुए हैं।

इनके फेसबुक अकाउंट सहित अन्य सभी सोशल साइट पर मौजूद प्रोफाइल पर दो दलों के बड़े नेताओं के साथ इनकी फोटो की बदौलत क्षेत्र में इनकी काफी हनक थी। नव धनाढ्य के रूप में उभरे गिरोह के अधिकतर बदमाश चकाचौंध भरी आधुनिक जीवन जीने, लग्जरी गाड़ियों का शौक, ओटीटी प्लेटफार्म पर शार्ट फिल्म बनाने, विवादित भूमि की खरीद फरोख्त करने एवं राजनैतिक रसूख बरकरार रखने के शौकीन हैं। सोमवार को तमकुहीराज पुलिस द्वारा जाली नोटों की भारी खेप, देशी बम, अवैध तमंचा आदि की बरामदगी के साथ पकड़े गए रफी अहमद उर्फ बबलू एवं औरंगजेब खान उर्फ लादेन, नौशाद खान, कौशर अफरीदी उर्फ परवेज इलाही व रफी अहमद का तमकुहीराज क्षेत्र में काफी दबदबा है। औरंगजेब खान उर्फ लादेन, नौशाद खान, रफी अहमद उर्फ बबलू एक राजनैतिक दल में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता हैं।

इनका दूसरे एक दल के बड़े नेताओं से भी काफी मिलना जुलना है। इन सभी आरोपियों में मुख्य आरोपी रफी अहमद उर्फ बबलू का कद अचानक आसमान छूने लगा। लग्जरी लाइफ स्टाइल एवं लग्जरी गाड़ियों, शरीर पर महंगे सोने के जेवर, महंगे फोन के शौकीन रफी अहमद उर्फ बबलू बहुत ही कम समय में आलीशान मकान बनाने के साथ ही पैसे के बल पर अपना राजनैतिक रसूख बना लिया था।

आरोपी रफी अहमद उर्फ बबलू के सहयोग से आरोपी नौशाद खान ने अपने सहयोगी हासिम अली के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर कई शार्ट फिल्म एवं भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू कर दिया था। नौशाद खान के राजनीतिक रसूख के बदौलत रफी अहमद अवैध व फर्जी ढंग से जमीनों का खरीद फरोख्त व कुछ महिलाओं को अपने गैंग में शामिल करके लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने लगा था। कौशर अफरीदी उर्फ परवेज इलाही व अन्य आरोपी कुछ महिलाओं का गैंग बनाकर लोगों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने एवं उनकी भूमि हड़पने के धंधे में लगे हुए थे। रफी अहमद उर्फ बबलू जाली नोट के कारोबार के साथ ही नेपाल से लवंग, इलायची एवं काली मिर्च का कारोबार फर्जी जीएसटी पेपर के आधार पर करता था।

इस कारोबार से जुड़ने के बाद से उसने नेपाल के जरिए जाली नोट का कारोबार करने वाले लोगों के संपर्क में आकर तमकुहीराज में अपना एक संगठित गिरोह बनाया। इसके द्वारा तमकुहीराज क्षेत्र के गरीब एवं अनपढ़ लोगों का आधार कार्ड लेकर उससे नया मोबाइल सिम कार्ड निकलवाकर एवं पैन कार्ड बनाकर दर्जनों फर्जी जीएसटी लाइसेंस जारी कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्जी जीएसटी लाइसेंस के जरिए लाखों रुपये महीना राजस्व की चोरी करने वाले रफी अहमद उर्फ बबलू व उसके सहयोगियों ने अकूत संपत्ति बनाई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें