मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना का असर युवाओं की नए साल की पार्टियों में नजर नहीं आया। रात में भी धमाल हुआ, लेकिन पिछले वर्षों की तरह इस बार होटलों में विशेष पार्टियां नहीं की गईं। दिनभर होटल-रेस्टोरेट में युवाओं ने पार्टियां की। केक काटा और नए साल 2021 का स्वागत किया। इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को गिफ्ट देकर शुभकामनाएं दी।
शहर के विभिन्न होटलों ने नए साल के स्वागत में होने वाले कार्यक्रम इस बार शासन-प्रशासन की सख्ती के कारण स्थगित रहे। होटल-रेस्टोरेंट में डिनर की व्यवस्था की गई थी। कुछ बार में व्यवस्था की गई थी। कोरोना संक्रमण के खौफ और पुलिस-प्रशासन की सख्ती को देखते हुए युवाओं ने दिन में और नए साल की पूर्व संध्या पर साथियों के साथ पार्टियां की। केक काटा और 2021 का स्वागत किया। गढ़ रोड पर विभिन्न रेस्टोरेंट में देर शाम तक युवाओं की भीड़ रही। होटल हारमनी इन, सम्राट हैवेंस, सम्राट स्वीस्ट्स, सेवन इलेवन, होटल ब्रॉडवे इन, होटल ब्रेवरा के रेस्टोरेंट में लोगों ने परिवार, दोस्तों के साथ नए साल पर डिनर किया।