Youth Attempts Suicide After Altercation in Kaseru Buxar Rescued by Police पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsYouth Attempts Suicide After Altercation in Kaseru Buxar Rescued by Police

पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान

Meerut News - कसेरू बक्सर में एक युवक ने विवाद के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 21 Aug 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on
 पिटाई से आहत युवक ने लगाई फांसी, पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान

कसेरू बक्सर में युवकों से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे डायल 112 पुलिसकर्मियों ने युवक को फंदे से उतारकर सीपीआर दिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया। कसेरू बक्सर स्थित तालाब के पास दौलतराम अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह मजूदरी करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 20 वर्षीय विशाल भी मजदूरी करता है। परिजनों ने बताया कि बुधवार दोपहर विशाल दवाई लेने के लिए गया था। इस दौरान पड़ोस के ही कुछ लड़कों ने किसी बात को लेकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी।

इसके बाद विशाल घर पहुंचा और परिजनों से कहा कि वह आरोपियों से बदला ले। इस दौरान परिजनों ने विशाल को समझाते हुए शांत कराया लेकिन पिटाई से आहत विशाल मकान की पहली मंजिल पर कमरे में चला गया। उसने कमरे के गेट बंद करके दुपट्टे से पंखे पर लटककर फांसी लगा ली। घरवालों ने गेट खटखटाते हुए शोर मचाया लेकिन कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और कमरे की दीवार तोड़ डाली। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने फंदे पर लटक रहे विशाल को बिना देरी किए नीचे उतार लिया। इस दौरान सिपाही सिद्धांत तोमर ने विशाल को सीपीआर देते हुए बचाने का प्रयास किया। इसके बाद विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि विशाल वेंटिलेटर पर है और उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।