फैक्ट्ररी कर्मचारी को बंधंक बनाकर पीटा, मुकदमा दर्ज
Meerut News - औरंगशाहपुर डिग्गी के युवक ओमकार को फैक्ट्री में बंधक बनाकर 40 मिनट तक पीटा गया, जिससे उसकी हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित के भाई की शिकायत पर चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल...

औरंगशाहपुर डिग्गी निवासी युवक को फैक्ट्ररी में बंधक बनाकर मारपीट कर हाथ की हड्डी तोड़ डाली। युवक को करीब 40 मिनट तक लगातार डंडे और बल्ले से पीटा गया। पीड़ित के भाई की शिकायत पर चार नामजद, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। औरंगशाहपुर डिग्गी निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि आठ अगस्त को भाई ओमकार ग्राम रेसना स्पोर्ट्स फैक्ट्ररी से करीगरों का हिसाब कर लौट रहा था। इस बीच फैक्ट्री में पड़ोस में रहने वाली युवती घुस गई। युवती को बाहर निकलने के लिए कहा। इसी बीच प्रवीन, पपिन्द्र, टिंकू, दिपांशु, दो अज्ञात युवक जबरन फैक्ट्री के अंदर घुस आए।
ओमकार को बल्ले और हॉकी से बुरी तरह पीटने लगे। करीब 40 मिनट तक भाई को बेरहमी से पीटते रहे। उसके हाथ की हड्डी टूट गई। पीड़ित के चाचा के पुत्र बिरजू ने घायल को मेडिकल में भर्ती कराया है। मेडिकल थाना प्रभारी शीलेश कुमार का कहना है कि चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




