खामियां तलाशकर सुधार करेंगे बिजली अफसर
Meerut News - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजली आपूर्ति और उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश जारी किए हैं। पश्चिमांचल के 14 जिलों में बिजली अफसरों को उपभोक्ताओं की समस्याओं की रिपोर्ट मांगने और...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से बिजली आपूर्ति एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर जारी किए निर्देशों के बाद बिजली अफसरों से लेकर कर्मचारियों में खलबली मची है। आज से पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों में बिजली अफसर टीम से उपभोक्ताओं की समस्याओं के साथ ही बिजली समस्याओं की रिपोर्ट तलब कर सुधार कराएंगे। एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने मुख्यमंत्री की ओर से बिजली संबंधि जारी निर्देशों के बाद पश्चिमांचल के बिजली अफसरों को निर्देश जारी कर दिए। कहा कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और निर्बाध बिजली आपूर्ति के मामले में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
शहर में मुख्य अभियंता मुनीश चोपड़ा एवं अधीक्षण अभियंता महेश कुमार ने अधीनस्थ अफसरों को निर्देश जारी कर दिए कि शहर में जिन इलाकों से बिजली की ट्रिपिंग, अधिक फाल्ट, बिजली की अघोषित कटौती की शिकायतें आ रही है, ऐसे इलाकों को चिह्नित करें। वहां बिजली लाइनों के साथ ही ट्रांसफार्मरों को फीडरवार चेक करें। तकनीकी अथवा अन्य कोई खामियां है तो तत्परता से दुरुस्त कराएं। मुख्य अभियंता गुरजीत सिंह ने मेरठ देहात और बागपत जिले के बिजली अफसरों को निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को ससमय और त्रुटि रहित बिजली बिलों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। मेरठ और बागपत जिलों में बिलिंग एजेंसियों को भी निर्देश जारी कर दिए कि वह उपभोक्ताओं की बिलिंग संबंधित शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी। अधिशासी अभियंता और एसडीओ निगरानी करेंगे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




