ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठघर में घुसकर महिला व उसके परिवार पर तलवार से हमला

घर में घुसकर महिला व उसके परिवार पर तलवार से हमला

मोहल्ला जोगियान में रंजिश के चलते दबंग लोगों ने घर में घुसकर महिला व परिवार के सदस्यों पर तलवार से हमला कर दिया। महिला सहित कई लोग घायल हो...

घर में घुसकर महिला व उसके परिवार पर तलवार से हमला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मेरठWed, 01 Nov 2023 02:05 AM
ऐप पर पढ़ें

मोहल्ला जोगियान में रंजिश के चलते दबंग लोगों ने घर में घुसकर महिला व परिवार के सदस्यों पर तलवार से हमला कर दिया। महिला सहित कई लोग घायल हो गए।

सीमा ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे वह अपने घर पर बैठी थी। इस बीच मोहल्ले के दबंग लोग रंजिश के चलते घर में घुस आए। उन्होंने आते ही तलवार व डंडों से उस पर हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर पति हाशिम, देवर सुजाउद्दीन व सांस वहां आए तो उन पर भी हमला कर दिया गया। तलवार लगने से सुजाउद्दीन गंभीर घायल हो गया। जबकि मारपीट में उसको भी काफी चोट आई। पीड़िता ने तहरीर दी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें