परीक्षा देने जा रही दसवीं की छात्रा का अपहरण, दो युवकों पर आरोप
Meerut News - मुंडाली क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 16 वर्षीय बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी परीक्षा देने स्कूल गई थी, तभी गांव के दो युवकों ने उसे उठा लिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर...

मुंडाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। बताया कि हथियार सप्लायर युवक अपहरण कर ले गया है। थाना पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर शनिवार को परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने सीओ किठौर को जांच कर कार्रवाई का आदेश है। मुंडाली क्षेत्र निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी गांव के ही एक स्कूल में दसवीं की छात्रा है। गुरुवार को उसकी बेटी परीक्षा देने के लिए स्कूल जाने को घर से निकली थी। आरोप है कि इसी दौरान गांव निवासी दो युवक उसकी बेटी को रास्ते से उठाकर ले गए। एक युवक हथियार सप्लायर है। बताया कि थाने में जानकारी देने के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई जिस कारण शनिवार को एसएसपी ऑफिस आना पड़ा। महिला ने अपनी बेटी की बरामदगी की मांग की। उधर, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सीओ किठौर को जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।