ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजिसकी उंगली पर चलता सारा संसार है ....

जिसकी उंगली पर चलता सारा संसार है ....

श्री खाटू श्याम मंदिर छोटा खाटू धाम बागपत रोड मेरठ में चल रहे फागुन उत्सव का शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ समापन हो गया। समिति संस्थापक अनिल गोल्डी...

जिसकी उंगली पर चलता सारा संसार है ....
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSat, 27 Mar 2021 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। कार्यालय संवाददाता

श्री खाटू श्याम मंदिर छोटा खाटू धाम बागपत रोड मेरठ में चल रहे फागुन उत्सव का शुक्रवार को भक्ति भाव के साथ समापन हो गया। समिति संस्थापक अनिल गोल्डी ने श्याम बाबा की ज्योति प्रज्ज्वलित की। फागुन शुक्ला द्वादशी उत्सव के अवसर पर भजन संध्या श्रीजी संकीर्तन मंडल द्वारा की गई जिसमें बाबा श्याम के भजनों ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य गान जिसकी उंगली पर चलता सारा संसार है, हारे हारे हारे बाबा श्याम हमारे रहा। समिति संरक्षक और अध्यक्ष के साथ ही समिति ने सभी का आभार जताया। बाबा श्याम के फागुन उत्सव में प्रतिदिन कोलकाता से आए फूलों के शृंगार ने भक्तों का मन मोह रखा उनका भी आभार जताया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रभात शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रशांत, नीरज गुरुजी, कपिल राही, योगेंद्र, रणवीर, अम्मू गोल्डी, आयुष, राजीव, दीपांशु, अवधेश, अमित, लोकेश आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें