Weather Change in Western UP Rain Hail and Cold Days Ahead बारिश-ओलावृष्टि के आसार, सर्द दिन कंपाएगा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWeather Change in Western UP Rain Hail and Cold Days Ahead

बारिश-ओलावृष्टि के आसार, सर्द दिन कंपाएगा

Meerut News - मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम में बदलाव हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। यह स्थिति 48-72 घंटे तक बनी रहेगी, और 26 से 28...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Dec 2024 12:49 AM
share Share
Follow Us on
बारिश-ओलावृष्टि के आसार, सर्द दिन कंपाएगा

मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम करवट लेने जा रहा है। पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और निम्न स्तर पर दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के मिलने और अरब सागर से नमी से उत्तर-पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में बादल, बारिश, ओलावृष्टि के आसार हैं। वेस्ट यूपी में बादल, बारिश का यह दौर 48-72 घंटे तक चलेगा। 26 से 28 दिसंबर तक तेज सर्द हवाएं भी चलने की आसार हैं। 27-28 दिसंबर को पूरे क्षेत्र में सर्द दिन की स्थितियां बनने के आसार हैं। सर्द दिन की स्थिति में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से दस डिग्री सेल्सियस तक नीचे रहता है। ऐसे में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उक्त अवधि में कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। बुधवार को मेरठ में अधिकतम तापमान 23.4 एवं न्यूनतम 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 2.7 एवं 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। बीते 48 घंटों में रात में हुई बौछारों से हवा की गुणवत्ता सुधरी है। बुधवार को मेरठ का एक्यूआई 113 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। मौसम विभाग के अनुसार 28-31 दिसंबर को सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाने के भी आसार हैं। 28 दिसंबर की रात से मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है। लेकिन इसके बाद मैदानों में शीतलहर दस्तक दे सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।