Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWarning to Dalit youth if he climbs a mare he will shoot

दलित युवक को चतावनी, घोड़ी चढ़ा तो गोली मार देंगे

Meerut News - सरधना क्षेत्र के मानपुरी गांव में एक युवक की शुक्रवार को घुड़चढ़ी है। दूसरी बिरादरी के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि यदि युवक घोड़ी चढ़ा और गांव में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 16 July 2021 04:02 AM
share Share
Follow Us on
दलित युवक को चतावनी, घोड़ी चढ़ा तो गोली मार देंगे

सरधना। हमारे संवाददाता

सरधना क्षेत्र के मानपुरी गांव में एक युवक की शुक्रवार को घुड़चढ़ी है। दूसरी बिरादरी के लोगों ने ऐलान कर दिया है कि यदि युवक घोड़ी चढ़ा और गांव में घुड़चढ़ी निकाली तो उसे गोली मार देंगे। युवक के पिता ने थाने पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया है और पुत्र की घुड़चढ़ी निकालवाने की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मानपुरी निवासी मांगेराम पुत्र बोना ने बताया कि गांव की दूसरी बिरादरी के लोग उन्हें आज भी घुड़चढ़ी निकालने से रोकते हैं। शुक्रवार को उसके पुत्र करण व उसके भतीजे सूरज की शादी है। उन्होंने घुड़चढ़ी की तैयारी शुरू की तो दूसरी बिरादरी के लोगों ने उन्हें धमका दिया। खुले शब्दों में चेतावनी दी गई है कि यदि उसका पुत्र घोड़ी चढ़ा या घुड़चढ़ी की गई तो उसे गोली मार दी जाएगी। उन लोगों की धमकी से पूरा परिवार दहशत में है। गुरुवार दोपहर मांगेराम थाने पहुंचा। पुलिस को मामले से अवगत कराया और शादी में अड़चन पैदा करने की आशंका जताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच में जुट गई।

..........

मामला संज्ञान में आया है, हल्का इंचार्ज को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी - आरपी शाही, सीओ सरधना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें