Viral Dance Video of History-Sheeter Amit Mirinda with Women Sparks Police Investigation गैंगस्टर अमित मिरिंडा का डिस्को-डांस का वीडियो वायरल, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViral Dance Video of History-Sheeter Amit Mirinda with Women Sparks Police Investigation

गैंगस्टर अमित मिरिंडा का डिस्को-डांस का वीडियो वायरल

Meerut News - मेरठ में हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह एक महिला के साथ नजर आ रहा है, जिसने हाल ही में एसएसपी के सामने मिरिंडा से परिचय होने से इंकार किया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 6 Sep 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर अमित मिरिंडा का डिस्को-डांस का वीडियो वायरल

मेरठ। हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा का कुछ महिलाओं के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह महिला भी बताई गई है, जो तीन दिन पहले एसएसपी के सामने पहुंची थी और मिरिंडा से परिचय होने से इंकार किया था। वीडियो के आधार पर पुलिस सभी की पहचान में लगी है। अमित मिरिंडा पर नौचंदी थाने से गैंगस्टर कार्रवाई हो चुकी है और हिस्ट्रीशीट खुली है। अमित मिरिंडा को हाल ही में बेंगलुरू पुलिस गिरफ्तार कर ले गई थी। अमित मिरिंडा और उसके साथियों ने बेंगलुरू के प्लाइवुड कारोबारी को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी और बेटे को अगवा करने की बात कह एक करोड़ की फिरौती मांगी थी।

मिरिंडा पर हनीट्रैप गैंग चलाने का आरोप है। मेडिकल थाने में एक मुकदमा हाल में दर्ज किया था, जिसमें अमित मिरिंडा, उसकी महिला साथी समेत पांच पर मुकदमा दर्ज किया था। नामजद महिला तीन दिन पहले एसएसपी कार्यालय पहुंची और दावा किया कि उसका अमित से परिचय नहीं है। इसी दौरान अमित मिरिंडा और इसी महिला समेत कुछ युवती के साथ डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। कहना इनका... हिस्ट्रीशीटर अमित मिरिंडा का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुछ युवती के साथ डांस कर रहा है। पता किया जा रहा है ये कौन-कौन हैं। वीडियो में दिखने वाले लोगों का कोई अपराधिक रिकार्ड तो नहीं है। आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी मेरठ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।