परीक्षितगढ़। संवाददाता
ग्राम आसिफाबाद में ग्रामीणों ने भैंस चुराते चार बदमाशों को पकड़ लिया जबकि दो बदमाश गाड़ी में भैंस को लेकर फरार हो गए।
ग्राम आसिफाबाद निवासी तपेश गिरी पुत्र टीकाराम गिरी की शनिवार रात बदमाशों ने भैंस चोरी कर ली। पता चलने पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पीछा किया तो मध्य गंगनहर की पटरी पर बदमाश गाड़ी में भैंस को ले जाते दिखे। ग्रामीणों को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। मौका पाकर दो बदमाश गाड़ी लेकर फरार हो गए जबकि चार को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इनकी पहचान महराज, ताज मोहम्मद, मुन्ने निवासी ग्राम ललियाना थाना किठौर और देवेन्द्र निवासी ग्राम सिलोर थाना किठौर के रूप में हुई हैं। उधर, आसिफाबाद पुलिस चौकी इंचार्ज अमित बालियान ने बताया कि बदमाशों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। वहीं, फरार दोनों बदमाशों और भैंस की तलाश में दबिश दी जा रही है।