ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठनमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाने पर धावा बोला, तोड़फोड़ और पथराव

नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाने पर धावा बोला, तोड़फोड़ और पथराव

अमिताभ हत्याकांड को लेकर विशेष संप्रदाय के लोगों ने नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाने पर धावा बोल दिया। एक युवक को नामजद करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर थाने पहुंची भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने धार्मिक...

नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाने पर धावा बोला, तोड़फोड़ और पथराव
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 26 Jun 2017 12:37 PM
ऐप पर पढ़ें

अमिताभ हत्याकांड को लेकर विशेष संप्रदाय के लोगों ने नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाने पर धावा बोल दिया। एक युवक को नामजद करने और उसकी गिरफ्तारी की मांग पर थाने पहुंची भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए थाने पर पथराव कर दिया और पुलिस पर अवैध असलहों से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने अंदर छुप कर जान बचाई। इसके बाद पुलिस ने भी हवाई फायरिंग करते हुए भीड़ को खदेड़ा। भीड़ ने थाने में तोड़फोड़ करते हुए बवाल कर दिया। सूचना पर कई थानों की फोर्स और एसपी देहात मौके पर पहुंच गए। बवाल के बाद परीक्षितगढ़ में दुकानें बंद हो गईं। परीक्षितगढ़ में मोहल्ला खजूरी दरवाजा निवासी अमिताभ पुत्र बिल्लू खां का 23 जून की रात को धारदार हथियारों से काटकर कत्ल कर दिया गया था। लाश मेरठ-परीक्षितगढ़ रोड पर इकला गांव के पास खेतों में पड़ी मिली थी। परिजनों ने दो लोगों वसीम और नदीम को नामजद कराया था। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वसीम और अमिताभ के बीच समलैंगिक संबंध थे। वसीम दबाव बना रहा था कि अमिताभ अपने परिवार से अलग हो जाए। बात नहीं मानने पर वसीम ने उसका कत्ल कर दिया। आज पुलिस घटना का खुलासा करने वाली थी। इससे पहले यह घटना हो गई। सोमवार सुबह नमाज के बाद अमिताभ के परिजनों के साथ भीड़ थाने पहुंच गई। लोग क्षेत्र के ही युवक नागेश पर साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। पुलिस ने लिखित में तहरीर देने को कहा। इसी दौरान भीड़ में शामिल किसी युवक ने पुलिस पर पत्थर फेंक दिया। इसके बाद बवाल हो गया। हमलावर भीड़ ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा और वर्दी फाड़ दी। थाने में खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए कार्यालय में घुसने का प्रयास किया। जबरदस्त पथराव में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने कार्यालय में घुसकर जान बचाई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए भीड़ को खदेड़ा और लाठीचार्ज कर कंट्रोल रूम को थाने पर हमले की सूचना फ्लैश कर दी। एसपी देहात और सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। आरोपियों के खिलाफ एसपी देहात के निर्देश पर पुलिस ने बलवे, हत्या के प्रयास और अवैध असलाहों से फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज किया है। एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षितगढ़ में भारी पुलिस फोर्स और पीएसी को बुला लिया गया है। आरोपियों के घर पर भी दबिश दी गई, लेकिन सब फरार मिले। तैयारी के साथ गए थे बलवाई थाने पर जिस तरह से एकदम से पथराव किया गया, उससे साफ है कि भीड़ पहले से ही प्लानिंग करके आई थी। भीड़ में शामिल युवकों के पास अवैध असलाह भी थे। साफ है कि भीड़ पहले से ही मन बनाकर गई थी कि बलवा करना है। चर्चा है कि ऐलान किया गया और इसके बाद भीड़ ने थाने पर चढ़ाई की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें