वंदे भारत में 1540 रुपये में करें मेरठ से वाराणसी तक की यात्रा
Meerut News - मेरठ से लखनऊ तक चल रही सेमी सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अगस्त से अयोध्या वाराणसी तक चलेगी। श्रद्धालु वाराणसी के लिए 1540 रुपये और अयोध्या के लिए 1295 रुपये का किराया देंगे। खानपान सहित यात्रा की...

मेरठ से लखनऊ तक चल रही सेमी सुपरफास्ट वंदे भारत एक्सप्रेस आगामी 27 अगस्त से वाया अयोध्या वाराणसी तक फर्राटा भरेगी। काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालु मेरठ से 1540 रुपये देकर वाराणसी जा सकते है। वहीं भगवान श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए 1295 रुपये खर्च करने होंगे। ये किराया बिना खानपान चेयरकार का है। अगर खाने की सुविधा के साथ टिकट बुक करना है तो वाराणसी के लिए 375 और अयोध्या के लिए 310 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। मेरठ से वाराणसी तक का एग्जीक्यूटिव क्लास किराया खानपान सहित 3525 रुपये रखा गया है। इसमें खानपान का 470 रुपये शामिल है।
फिलहाल मेरठ से लखनऊ के बीच दौड़ रही वंदे भारत 27 अगस्त से वाराणसी तक दौड़ना शुरू कर देगी। मेरठ से वाराणसी तक का सफर 11 घंटे 50 मिनट में पूरा होगा और वाराणसी से मेरठ तक का सफर 11 घंटे 55 मिनट में पूरा करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




