ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठबिना पंजीकरण नहीं लगेगा टीका, एक मोबाइल से चार पंजीकरण

बिना पंजीकरण नहीं लगेगा टीका, एक मोबाइल से चार पंजीकरण

18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए 1 मई से वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने युवाओं...

बिना पंजीकरण नहीं लगेगा टीका, एक मोबाइल से चार पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,मेरठThu, 29 Apr 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

18 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए 1 मई से वैक्सीन टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने युवाओं से अधिक संख्या में पंजीकरण कर वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत युवा वर्ग के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजकर अग्रसारित करने की अपील की गई है।

डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि जारी वेबसाइट पर लॉगइन करके आसानी से पंजीकरण कराया जा सकता है। एक मोबाइल से अधिकतम 4 पंजीकरण किए जा सकेंगे। इनके लिए अलग-अलग आईडी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन ही कोरोना से बचाव का एकमात्र साधन है। इसे अवश्य लगवाएं। वाजपेई ने कहा कि रोजाना पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें