ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठजाम के दौरान गंज बाजार में मारपीट, हंगामा

जाम के दौरान गंज बाजार में मारपीट, हंगामा

सरधना। संवाददाता रविवार को जाम के दौरान गंज बाजार में खूब हंगामा हुआ। वाहन...

जाम के दौरान गंज बाजार में मारपीट, हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 23 Nov 2020 03:09 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

रविवार को जाम के दौरान गंज बाजार में खूब हंगामा हुआ। वाहन आगे निकालने को लेकर दो युवकों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने किसी तरह उनमें बीच बचाव कराया। यहां मामला शांत हुआ तो अशोक स्तंभ के निकट भी जाम में फंसे दो लोग आपस में भिड़ गए। किसी तरह लोगों ने उन्हें भी शांत कराया। वहीं, नगर के बाजारों में दिनभर जाम लगा रहा और पुलिस वहां से नदारद रही। 

बतादें कि इस समय पूरा नगर अतिक्रमण की चपेट में हैं। नगर के मुख्य मार्गों और बाजारों में चारों तरफ अतिक्रमण फैला हुआ है जिसके चलते जाम की स्थिति रहती है। किसी भी बाजार में चले जाओ जाम ही जाम मिलता है। रविवार को पैठ के कारण स्थिति और खराब हो जाती है। रविवार को गंज बाजार और अशोक स्तंभ पर इतना भीषण जाम लगा कि वहां से लोगों का गुजरना दुभर हो गया। गंज बाजार में जाम के दौरान दो युवकों में आपस में झगड़ा भी हो गया। वह पहले अपने वाहन निकालने का प्रयास कर रहे थे उनके वाहन टकराए तो उनमें भी टकराव हो गया। दोनों में जमकर मारपीट हुई। लोगों ने किसी तरह उन्हें शांत कराया। इसी तरह का मामला अशोक स्तंभ के निकट भी सामने आया। यहां भी दो युवकों के वाहन आपस में टकराए और उनमें जमकर मारपीट हुई। यहां भी लोगों ने उनमें बीच बचाव कराया। उधर, दिनभर नगरवासी जाम के झाम से जूझते रहे और पुलिस इस अंजान बनी रही। शाम में पुलिस ने पुलिस चौकी के निकट जरूर जाम खुलवाया। लोगों ने बाजारों में हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर जाम से निजात दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें