एक जून से चल सकती है यूपी रोडवेज बसें, 30 यात्री होंगे सवार
लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी रोडवेज सेवा एक जून से शुरू की जा सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार एक जून से सरकारी बसों का संचालन शुरू करने पर विचार कर रही है। मेरठ में भी बसों के संचालन को लेकर विभाग ने तैयारी...
लॉकडाउन के चलते बंद पड़ी रोडवेज सेवा एक जून से शुरू की जा सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार एक जून से सरकारी बसों का संचालन शुरू करने पर विचार कर रही है। मेरठ में भी बसों के संचालन को लेकर विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को मेरठ स्थित तीनों डिपो में सभी कर्मचारियों, चालक-परिचालकों और स्टेशन अधीक्षक को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बसों के संचालन के लिए सरकार द्वारा आवश्यक गाइडलाइन जल्द जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि बस संचालन के लिए कुछ नियम व शर्तें लागू की जाएंगी। एक बस में सिर्फ 30 यात्रियों को बैठाया जाएगा। बसों में किसी भी यात्री को बिना मास्क एंट्री नहीं दी जाएगी। सभी बसों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जाएगा। बसों को 30 मई तक फिट करने के निर्देश दिए गए हैं। डिपोवार काम भी शुरू करा दिया गया है। गाइडलाइन का पालन कराने की जिम्मेदारी बस अड्डा प्रभारी, ड्राइवर-कंडक्टर की होगी। बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
मेरठ डिपो से चल रहीं श्रमिक स्पेशल बसें
मेरठ डिपो से लगातार श्रमिकों के लिए स्पेशल बसें चलाई जा रही हैं। एक बस में मात्र 30 ही लोगों को बैठाया जा रहा है। चालक और परिचालकों को मास्क-गलब्स भी दिए जा रहे हैं। लंबी दूरी की बसों में दो चालक और एक परिचालक की ड्यूटी लगाई जा रही है। साथ ही मानदेय भी बढ़ाया गया है।
