Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUP Board Revises Exam Form Submission Dates for Class 10 and 12 Students

यूपी बोर्ड : परीक्षा फार्म भरने की नई तिथि जारी

यूपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भरने की तिथियों को संशोधित किया है। अब 31 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ शुल्क जमा किया जा सकेगा और 5 सितंबर तक फॉर्म ऑनलाइन अपलोड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 21 Aug 2024 08:16 PM
हमें फॉलो करें

यूपी बोर्ड में कक्षा दसवीं और 12वीं के संस्थागत-व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के परीक्षा फार्म भरने की तिथियों को संशोधित करते हुए नई तिथि जारी कर दी है। अब 31 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि है। इसके अलावा पांच सितंबर रात 12 बजे तक वेबसाइट पर फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। परीक्षार्थियों के फार्म में नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि को चेक करने का समय छह सितंबर से दस सितंबर तक रहेगा। वहीं, संशोधन के लिए 11 सितंबर से 20 सितंबर तक का समय, संस्था के प्रधान द्वारा पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली व कोष पत्र की एक प्रति परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजे जाने के लिए डीआईओएस कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें