ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठसरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल

कांलदी गांव में शनिवार देर रात सरकरी भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें...

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्ष भिड़े, तीन घायल
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 29 Nov 2021 03:05 AM
ऐप पर पढ़ें

सरधना। संवाददाता

कांलदी गांव में शनिवार देर रात सरकरी भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व और वर्तमान प्रधान पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी है। समझौते के प्रयास जारी थे।

मिली जानकारी के अनुसार कालंदी गांव में प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल की कुछ भूमि खाली पड़ी है। आरोप है कि पूर्व प्रधान ने गांव के ही लोगों को उस जमीन को फसल बोने के लिए दे दी। इस बात का पता प्रधान छोटे को चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। बताया कि इस भूमि पर बच्चो के लिए खेल मैदान बनाया जा रहा है। बावजूद इसके उन लोगों ने भूमि को जोत दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें तीन लोग घायल हो गए। घायलों का सीएचसी में उपचार कराया गया। उधर, दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दे दी थी। पुलिस जांच में जुट गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें