ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठदौराला में दो लोग मिले कोरोना संक्रमित

दौराला में दो लोग मिले कोरोना संक्रमित

दौराला। संवाददाता दौराला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार...

दौराला में दो लोग मिले कोरोना संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,मेरठMon, 12 Apr 2021 03:22 AM
ऐप पर पढ़ें

दौराला। संवाददाता

दौराला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है। रविवार को सीएचसी पर आयोजित बैठक में सीएमओ अखिलेश मोहन ने सीएचसी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए। कहा कि कोरोना जांच की संख्या बढ़ाएं।

उन्होंने लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने और सोशल डिस्टेंसिंग व नियमित अंतराल पर हाथ धोने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि रविवार को एंटीजन किट से 160 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इनको होमआइसोलेट कर उपचार करना शुरू कर दिया है। उधर, रविवार को दौराला सीएचसी में टीकोत्सव का आयोजन किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि 230 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। साथ ही कोरोना से बचाव के दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार की देखरेख में डॉ.राजकमल, डॉ. बिजेन्द्र, डॉ. सारंग चौहान आदि ने सहयोग किया। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि आज सीएचसी दौराला, कृषि विवि, शुगर मिल, दुल्हैड़ा सहित पांच स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें