Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTribute Ceremony for Martyr Havaldar Anil Kumar Tomar on His Sacrifice Day

शहादत दिवस पर शहीद अनिल तोमर को दी गई श्रद्धांजलि

Meerut News - चार वर्ष पूर्व आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए प्लाटून हवलदार अनिल कुमार तोमर के शहादत दिवस पर सिसौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य गणमान्य नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 31 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on
शहादत दिवस पर शहीद अनिल तोमर को दी गई श्रद्धांजलि

चार वर्ष पूर्व आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए प्लाटून हवलदार अनिल कुमार तोमर के शहादत दिवस पर सोमवार को सिसौली में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी आदि ने शहीद हवलदार अनिल कुमार तोमर की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि दी। सेना की ओर से शहीद के गांव सिसौली में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की ओर से ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेन्द्र तोमर, पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, सेना से मेजर जनरल भरत मैथानी, ब्रिगेडियर अमित कुमार चांद और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीद हवलदार अनिल तोमर (शौर्य चक्र) के बलिदान दिवस पर सभी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राज्यमंत्री ने कहा कि देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सेना के अधिकारियों, क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शहीद के परिजनों ने प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शिलापट्ट का भी अनावरण हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें