गंगा मैराथन के लिए दिए ट्रायल
मुजफ्फरनगर में 4 नवंबर को आयोजित होने वाली गंगा मैराथन के लिए शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। 17...
मेरठ। संवाददाता
मुजफ्फरनगर में 4 नवंबर को आयोजित होने वाली गंगा मैराथन के लिए शनिवार को कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों के ट्रायल लिए गए। 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ट्रायल के बाद 6 महिला खिलाड़ी और 6 पुरुष खिलाड़ियों का मैराथन के लिए चयन किया गया।
एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव अनु कुमार ने बताया कि गंगा हाफ मैराथन व 10 किलोमीटर रेस के लिए ट्रायल लिए गए। पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान अमित तेवतिया एकेडमी के योगेश चौहान, दूसरा स्थान विक्रम आज़ाद गुड्डा एकेडमी के अंकित कुमार, तीसरा स्थान गौरव अकादमी के दीपक कुमार ने प्राप्त किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान नीरू महवालीपुर, दूसरा स्थान काजल मेरठ, तीसरा स्थान उषा सैनी मवाना, चौथा स्थान कैलाश सैनी मवाना ने प्राप्त किया। सभी चयनित खिलाड़ियों को जिला एथलेटिक्स संघ की तरफ से एक-एक टी शर्ट भी प्रतियोगिता से पहले दी जाएगी। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के मनोज मालिक, अरुण कुमार, आज़ाद सिंह लोहिया, विक्रम सिंह, अमित तेवतिया, विक्रांत राठी, वरुण सिवाच, योगेश यादव, संघ के कोच गौरव त्यागी मौजूद रहे।
