गढ़ रोड पर ट्रांसफार्मर से तेल हुआ लीक, आग लगने से मची भगदड़
Meerut News - गुरुवार शाम गढ़ रोड पर पारस हॉस्पिटल के बाहर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग का कारण तेल लीकेज था, जिससे हॉस्पिटल के कर्मचारियों और आसपास के लोगों को आग बुझाने में कठिनाई हुई। हालांकि, कोई बड़ा हादसा...

गुरुवार शाम गढ़ रोड पर अंबेडकर डिग्री कॉलेज के सामने स्थित पारस हॉस्पिटल के बाहर ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर का तेल लीकेज के कारण आग पर काबू पाने में हॉस्पिटल के कर्मचारियों और अन्य लोगों को मशक्कत करनी पड़ी। अफरातफरी का माहौल बन गया था। गनीमत रही कोई हादसा नहीं हुआ। घटना शाम करीब पांच बजे की है। पारस हॉस्पिटल के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के नीचे केबल-तारों से आग लगने की शुरूआत हुई। करीब दस से 15 मिनट तक आग लगी रही। क्योंकि वहां नीचे लकड़ी का सामान पड़ा हुआ था। उस सामान ने आग पकड़ ली थी।
इस दौरान ट्रांसफार्मर से तेल भी लीकेज होने के कारण नीचे गिरने लगा। इसी के साथ आग बढ़ती गई और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर भी जलने लगा। हॉस्पिटल एवं आसपास लोगों में आग के विकराल रूप धारण करते देख अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं आसपास खड़े दोपहिया वाहनों को लोगों ने हटाना शुरू किया। हॉस्पिटल कर्मचारियों ने फायर एक्सटिंग्युशर (अग्निशामक यंत्र) का प्रयोग कर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिली। इसी बीच ट्रांसफार्मर और बिजली तार-केबल में आग लगने की सूचना प्रभारी अधीक्षण अभियंता शहर महेश कुमार और अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी को दी। उन्होंने सूचना के तुरंत बाद इलाके की बिजली कट कराई और टीम को मौके पर भेजा। पांच मिनट के भीतर ही बिजली कर्मियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। अधिशासी अभियंता प्रशांत सोनी ने बताया कि बिजली कट कराकर आग पर काबू पा लिया गया। ट्रांसफार्मर बदलवाने की कार्यवाही करा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




