ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठमेगा ब्लॉक : रास्ते में खड़ी रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान

मेगा ब्लॉक : रास्ते में खड़ी रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान

खतौली के पास रेलवे ट्रैक पर कांटा बदलने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए। इस दौरान उन्हें करीब साढ़े चार घंटे लग गए। उधर, सहारनपुर से गाजियाबाद तक ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया गया। पांच मिनट...

मेगा ब्लॉक : रास्ते में खड़ी रहीं ट्रेनें, यात्री परेशान
हिन्दुस्तान टीम,मेरठSun, 15 Jul 2018 12:50 AM
ऐप पर पढ़ें

खतौली के पास रेलवे ट्रैक पर कांटा बदलने में कर्मचारियों के पसीने छूट गए। इस दौरान उन्हें करीब साढ़े चार घंटे लग गए। उधर, सहारनपुर से गाजियाबाद तक ट्रेनों को रास्ते में रोक-रोककर चलाया गया। पांच मिनट ट्रेन चली और फिर आधे घंटे के लिए खड़ी हो गई। ऐसे में यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी। शाम करीब छह बजे ट्रेनों का सुचारू रूप से संचालन हुआ।

शनिवार को खतौली रेलवे स्टेशन के निकट दुर्गा मंदिर की तरफ वाली लाइन के पुराने कांटे बदलने में साढ़े चार घंटे लग गए। दोपहर 2 बजे शुरू हुआ कार्य साढ़े छह बजे तक चलता रहा। इसके चलते ट्रेनों को रास्ते में ही रोकना पड़ा। देहरादून एक्सप्रेस आधे घंटे तथा कालका पैसेंजर एक घंटे से ज्यादा मुजफ्फरनगर स्टेशन पर खड़ी रही, जबकि मेरठ सिटी और कैंट के बीच उत्कल, शालीमार आदि ट्रेन खड़ी रहीं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर अपने निर्धारित समय से दो घंटे लेट, योगा एक्सप्रेस 1.35 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 2.13 घंटे, शालीमार एक्सप्रेस 1.23 घंटे व दिल्ली-अम्बाला एक्सप्रेस करीब एक घंटे की देरी से चलीं। शाम 6 बजे के बाद ट्रैक पर सुचारू रूप से ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें