ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठखतौली में 10-20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाली जा रही ट्रेनें

खतौली में 10-20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाली जा रही ट्रेनें

हादसे के बाद खतौली में ट्रेनों की स्पीड घटा दी गई है। खतौली में करीब तीन किलोमीटर के दायरे में 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनें गुजारी जा रही हैं। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है...

खतौली में 10-20 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से निकाली जा रही ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मेरठTue, 22 Aug 2017 09:16 PM
ऐप पर पढ़ें

हादसे के बाद खतौली में ट्रेनों की स्पीड घटा दी गई है। खतौली में करीब तीन किलोमीटर के दायरे में 10 से 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनें गुजारी जा रही हैं। रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि नया ट्रैक फुल स्पीड पर ट्रेन चलाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। इसलिए अगले कुछ दिनों तक ट्रेनें कम स्पीड पर निकलेंगी। शनिवार देर रात एक बजे तक 500 मीटर का नया ट्रैक तैयार कर लिया गया था। जिसके बाद से उस पर 10 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेनें निकाली जा रही हैं। मंगलवार को कुछ ट्रेनों की स्पीड 20 किमी प्रतिघंटा भी रही। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई पटरी है। मरम्मत कार्य कुछ न कुछ होता रहेगा। पटरी अभी पूरी तरह से जमी भी नहीं है। इसलिए फुल स्पीड पर ट्रेनों को निकालने की अनुमति नहीं दे सकते। ट्रेनों की धीमी स्पीड के चलते रेलयात्रियों को खतौली से सफेदा फाटक पार करने में अतिरिक्त समय लग रहा है। खतौली के स्टेशन मास्टर राजेंद्र सिंह इस पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वे कह रहे हैं कि ट्रेनों का संचालन कंट्रोल दिल्ली से है। मामला उच्च स्तर का है। इसलिए ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के संबंध में उच्चाधिकारी ही कोई निर्णय लेंगे। उधर, मुजफ्फरनगर स्टेशन के अधीक्षक का कहना है कि इंजीनियरिंग विभाग जब तक अपनी ओके रिपोर्ट दिल्ली कंट्रोल को नहीं देगा, तब तक ट्रेनों की स्पीड नहीं बढ़ेगी। -----------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें