11वीं के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी
Meerut News - टीपीनगर क्षेत्र के मलियाना में 11वीं कक्षा के छात्र युग ने पिता की डांट के बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। छात्र ने गुस्से में आकर रेलवे ट्रैक पर कूदकर जान दी। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से मना कर...

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना निवासी कक्षा 11 के छात्र ने गुरुवार को खौफनाक कदम उठाते हुए ट्रेन से कटकर जान दे दी। बताया गया है कि पढ़ाई के लिए पिता ने उसे डांट दिया था इस पर उसने जानलेवा कदम उठा लिया। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी व थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली। जेब से मिले आइकार्ड से उसकी पहचान हुई। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। मलियाना के मोहल्ला झुनपुर निवासी 17 वर्षीय युग कक्षा 11 में पढ़ता था। गुरुवार सुबह युग कालेज जाने में मना कर रहा था, इस पर पिता ने उन्हें डांट दिया। इससे गुस्से में आया युग घर से निकल गया। मलियाना रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर वह ट्रेन का इंतजार करने लगा। स्थानीय लोगो ने बताया कि दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस के आते ही वह इसके आगे कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। लोको पायलेट ने ट्रेन रोकी। जीआरपी को सूचना दी। जेब से मिले आइकार्ड से युग की पहचान हुई। मौके पर रोते बिलखते पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की। एसपी सिटी का कहना है कि परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।