Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Road Accident Claims Life of 60-Year-Old Farmer in Khivai

दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में किसान की मौत, मचा कोहराम

संक्षेप: Meerut News - सोमवार देर रात मेरठ-बड़ौत रोड पर खिवाई में दो बाइकों की भिड़ंत में 60 वर्षीय किसान मुस्तकीम की मौत हो गई। गंभीर घायल होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।...

Wed, 15 Oct 2025 01:58 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मेरठ
share Share
Follow Us on
दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में किसान की मौत, मचा कोहराम

सरूरपुर। सोमवार देर रात मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई में सड़क हादसा हो गया। इसमें दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में गांव खेड़ी कलां निवासी 60 वर्षीय किसान की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, मंगलवार सुबह किसान के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया। सपा नेता नदीम चौहान ने प्रशासन से किसान के परिवार को मुआवजे की मांग की। सरूरपुर के गांव खेड़ी कलां निवासी मुस्तकीम पुत्र वाजद अली कस्बा खिवाई के जंगल में सब्जी की खेती करते हैं जहां से वे सोमवार देर रात बाइक से वापस लौट रहे थे।

इस बीच जैसे ही वे मेरठ-बड़ौत रोड पर कस्बा खिवाई में पहुंचे तो सामने से साहिब और उसका साथी भी बाइक से आ रहे थे। इस बीच दोनों बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इसमें किसान मुस्तकीम सड़क पर उछलकर दूर जाकर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक सवार दोनों युवक भी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलने पर खिवाई चौकी इंचार्ज गौरव तिवारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को शोभापुर स्थित नर्सिंग होम में भिजवाया जहां से किसान की गंभीर हालत के चलते उन्हें सुभारती के लिए रेफर कर दिया जहां उन्हें चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया जबकि दोनों घायल युवकों का उपचार चल रहा है। किसान की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, मंगलवार को बिना पोस्टमार्टम कराए ही किसान के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस दौरान सपा नेता नदीम चौहान ने खेड़ी कलां पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, प्रशासन से किसान के परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई।