Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTragic Accident Disabled Cyclist Dies After Being Hit by Train Near Kali Station

मेरठ: ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार दिव्यांग की मौत

Meerut News - -सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा मेरठ/खरखौदा, हिन्दुस्तान

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 11 Oct 2025 11:27 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ: ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल सवार दिव्यांग की मौत

मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर कैली रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पार कर रहे दिव्यांग साइकिल सवार की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। कैली निवासी रविंद्र उम्र करीब 26 वर्ष मूक-बधिर हैं। शनिवार सुबह गांव के ही मूले त्यागी के गन्ने के खेत में गन्ने की छिलाई करने साइकिल से जा रहा था। रेलवे ट्रैक पार करते समय लखनऊ से मेरठ आ रही नौचंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौके पर मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वही ट्रेन के चालक ने खरखौदा रेलवे स्टेशन मास्टर रामकेश मीणा को घटना की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।