Traffic Violations Increasing as Integrated Traffic Management System ITMS Issues Challans in Meerut आईटीएमएस चौराहे सुचारू, चालान कटने शुरु, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsTraffic Violations Increasing as Integrated Traffic Management System ITMS Issues Challans in Meerut

आईटीएमएस चौराहे सुचारू, चालान कटने शुरु

Meerut News - मेरठ में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से चालान कटने लगे हैं। एडीजी ट्रैफिक के निरीक्षण के बाद चौराहों की व्यवस्था दुरुस्त की गई। अब कमिश्नर आवास, तेजगढ़ी, बच्चापार्क और गांधी आश्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 29 Dec 2024 02:05 AM
share Share
Follow Us on
आईटीएमएस चौराहे सुचारू, चालान कटने शुरु

शहर के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) से लैस चौराहों पर चालान कटने शुरु हो गए हैं। अगर इन चौराहों से गुजर रहे हैं तो ट्रैफिक नियमों का पालन करें वरना चालान कटना तय है। आईटीएमएस से शहर के आठ चौराहे तैयार किए गए थे। करीब छह महीने से इन चौराहों की व्यवस्था पटरी से उतरी थी। इक्का दुक्का छोड़ शेष सभी चौराहे बंद थे। उसमें भी चालान कुछ एक पर ही हो रहा था। हाल ही में मेरठ दौरे पर आए एडीजी ट्रैफिक के.सत्यनारायण ने आईटीएमएस का निरीक्षण किया तो पोल खुल गई।

एडीजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसपी ट्रैफिक से व्यवस्था सुचारू कराने के लिए कहा। एसपी ट्रैफिक ने नगर निगम अधिकारियों से पत्राचार किया, जिसके बाद चौराहे तैयार करने वाली कंपनी के इंजीनियर व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए। अधिकांश चौराहे तकनीकी समस्या से जूझ रहे थे। किसी की अंडर ग्राउंड केबल कट चुकी थी तो कहीं कार्ड खराब था। शनिवार को व्यवस्था सुचारू हुई तो चालान कटने भी शुरु हो गए।

हापुड़ अड्डा-जेलचुंगी अभी बंद

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कमिश्नर आवास चौराहा, तेजगढ़ी चौराहा, बच्चापार्क चौराहा, गांधी आश्रम चौराहा सुचारू हो गए हैं। डिग्गी तिराहा का कार्ड खराब है, जिस कारण ट्रैफिक लाइट बंद हैं लेकिन वहां रोंग साइड चालान हो रहे हैं। इसी तरह एल ब्लॉक तिराहा पर पहले की तरह बिना हेलमेट चालान शुरु हो गए हैं। हापुड़ अड्डा व जेलचुंगी चौराहे पर व्यवस्था तैयार होने में अभी समय लगेगा।

इनका कहना है...

आईटीएमएस चौराहे सुचारू हो गए हैं। इसलिए प्रत्येक वाहन चालक नियमों का पालन करे वरना चालान कटना तय है। जिन चौराहों पर अभी दिक्कत है, उन्हें भी जल्द सुचारू करा दिया जाएगा - राघवेंद्र कुमार मिश्र, एसपी ट्रैफिक।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।