प्रोफेशनल कोर्स में कल की परीक्षाएं स्थगित
चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में कल यानी 13 जुलाई की सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा स्थगित कर दी गई...

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में कल यानी 13 जुलाई की सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं। एलएलबी, एलएलएम एवं बीएड को छोड़कर 13 जुलाई को बाकी कोर्स के पेपर नहीं होंगे। एलएलबी का पेपर सुबह की पाली में है जो यथावत एवं पूर्व निर्धारित केंद्रों पर होगा। यदि 13 जुलाई को बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम सहित वार्षिक प्रणाली के ट्रेडिशनल कोर्स के पेपर प्रस्तावित हैं तो वे भी यथावत होंगे। बीएड की परीक्षा में भी 13 जुलाई के पेपर में कोई बदलाव नहीं है।
बीएड, एलएलबी, एलएलएम के पेपर होंगे
विवि के 13 जुलाई के प्रोफेशनल कोर्स के पेपर स्थगित करने के आदेशों से छात्र-छात्रा और कॉलेज असमंजस में फंस गए। कॉलेज एवं छात्रों के अनुसार विवि का आदेश अस्पष्ट और भ्रमित करने वाला है। कौन से पेपर होंगे और कौन से नहीं, विवि ने अपने आदेश में इसका कोई उल्लेख नहीं किया। विवि के अनुसार एलएलबी और बीएड के पेपर में कोई बदलाव नहीं हैं और ये पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे। विवि के आदेश से एलएलबी के छात्र भी 13 जुलाई को अपना पेपर स्थगित समझ रहे हैं जबकि ऐसा नहीं है। एलएलबी का पेपर होगा।
कल नहीं होगी इनकी परीक्षा
विवि रिकॉर्ड के अनुसार, कल यानी 13 जुलाई को सेल्फ फाइनेंस स्कीम में वार्षिक एवं प्रणाली में बीलिब, बीएफए, बीपीई, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीए-बीएड, बीएलएड, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीएमबीआरडीआईटी, बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटीज, बीएससी ज्वैलरी डिजाइन, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस, बीपीईएस, एमजेएमसी, एमआईबी, एमसीएस, एमएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, एमएससी बॉयोकेमेस्ट्री, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमएससी इंफोर्मेटिक्स, एमसीएस, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम सइांस होम मैनेजमेंट, बीएससी ह्यूमन डवलपमेंट, एमएफए, इंटीग्रेटिड एमटेक बॉयोटेक, बीटेक एमबीए, एमपीएस, बीपीएड, एमपीएड के पेपर नहीं होंगे।
