ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मेरठत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। जिला और पंचायत स्तर पर चुनाव को लेकर अलर्ट जारी है। चुनाव की तारीखों का...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज
हिन्दुस्तान टीम,मेरठFri, 22 Jan 2021 12:07 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ। संवाददाता

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में हैं। जिला और पंचायत स्तर पर चुनाव को लेकर अलर्ट जारी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। ऐसे में प्रत्याशियों को नई आरक्षण सूची के जारी होने का इंतजार है। वहीं, आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

पंचायतीराज अधिकारी के अनुसार आरक्षण सूची में ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए चक्रानुक्रम आरक्षण लागू किया जा सकता है। बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। विभाग की ओर से चुनाव के लिए परिसीमन की सूची जारी हो गई है, जिसके बाद पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के बीच निराशा का माहौल बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें