तीन दिन लगेगा मेगा शिविर, बिजली समस्याएं होगी निस्तारित
Meerut News - बिजली उपभोक्ताओं के लिए तीन दिवसीय बिजली मेगा शिविर का आयोजन आज से 24 सितंबर तक पश्चिमांचल के 14 जिलों में किया जाएगा। उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन, बिल संशोधन, स्मार्ट मीटर स्थापना और अन्य सेवाओं का लाभ...

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए आज से तीन दिवसीय बिजली मेगा शिविर खंड स्तर पर आयोजित होंगे। पश्चिमांचल के 14 जिलों में 24 सितंबर तक मेगा कैंप लगेगा। एमडी ईशा दुहन ने उपभोक्ताओं से अपील कि है वह कैंपों में प्रतिभाग कर लाभ उठाएं। शिविरों में नये कनेक्शन, बिल संशोधन, भार वृद्धि, विद्युत बिल जमा करना, पीएम सूर्यघर योजना, स्मार्ट मीटर स्थापना, लोड वृद्धि एवं खराब मीटर, विधा परिवर्तन, विद्युत संबंधी एवं विद्युत चोरी से संबंधित शिकायतों की सुनवाई आदि सुविधाएं प्रदान की जाएगी। मेगा कैंपों के लिए अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी नामित किए है। मुख्य अभियंता शिविरों की निगरानी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




