Three-Day Agri-Climate Fair Concludes at Sir Chhotu Ram Engineering College प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsThree-Day Agri-Climate Fair Concludes at Sir Chhotu Ram Engineering College

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी

Meerut News - सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक मेले का समापन हुआ। इसमें विभिन्न जिलों के किसानों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने फसल बीमा, मृदा परीक्षण और फसल प्रबंधन की जानकारी साझा की। पूर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Dec 2024 12:54 AM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी

सर छोटूराम इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रहा एग्रोक्लाइमेटिक जोन स्तरीय तीन दिवसीय मेले का बुधवार को समापन हो गया। इसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़ के किसानों ने प्रतिभाग किया। मेले में आरपी तिवारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रभारी मृदा परीक्षण लैब प्रदीप कुमार ने मृदा परीक्षण की महत्ता, सूक्ष्म तत्वों का महत्व के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। आईआईएफएसआर मोदीपुरम के कृषि वैज्ञानिक डॉ. चन्द्रभानु द्वारा गन्ने की फसल के लाल सड़न रोग के प्रबंधन, गन्ना प्रजाति सीओ-0238 को रीप्लेस करने का सुझाव दिया। कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरबी यादव द्वारा सरसों, गेहूं व अन्य समसामयिक फसलों की उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी दी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फसलों के साथ अन्य व्यवसाय करके अपनी आय में वृद्धि करने का सुझाव दिया। वर्ष 2024-25 में कस्टम हायरिंग सेंटर के लाभार्थी वेदप्रकाश खरखौदा, कृष्णपाल अखत्यारपुर को ट्रैक्टर की चाबी भेंट की गई। इस मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक अशोक यादव, जिला कृषि रक्षा आधिकारी अमरपाल, बीईडीएफ के कृषि वैज्ञानिक डॉ. रितेश शर्मा, जिला कृषि अधिकारी राजीव सिंह, विकास पंवार, उप कृषि निदेशक नीलेश चौरासिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।